gourav जैन किस प्रदेश की यात्रा पर गया था
Answers
Answer:
मदनगंज-किशनगढ़| संघीजीमंदिर सांगानेर से जैन धर्म के तीर्थंकर नेमिनाथ की निर्वाण भूमि सिद्धक्षेत्र गिरनार जा रही गौरव यात्रा शुक्रवार को किशनगढ़ पहुंची। यात्रा का किशनगढ़ जैन समाज की ओर से आरके कम्यूनिटी सेंटर पहुंचने पर स्वागत किया गया। यात्रा संयोजक मनीष चौधरी, मनोज ठौल्या, बाबूलाल जैन ने बताया कि गौरव गिरनार पदयात्रा 31 अक्टूबर को दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघीजी सांगानेर से शुरू हुई। जो एक हजार किलोमीटर का सफर तय कर आगामी एक दिसंबर को सिद्धक्षेत्र गिरनार गुजरात पहुंचेगी। शाम को आदिनाथ मंदिर में सामूहिक भक्तामर पाठ किया गया। इस मौके पर आरके मार्बल परिवार के कंवरलाल पाटनी, शांता पाटनी, ताराचंद गंगवाल, राकेश मोहन पहाडिया, प्राणेश बज, विजय काला, प्रकाशचंद गंगवाल, सुभाष चौधरी, इंदरचंद पाटनी, कैलाशचंद पहाडिया, संजय जैन, एमके जैन, पवन पाटौदी, नौरतमल पाटनी आदि मौजूद थे।
मदनगंज-किशनगढ़. मुख्य मार्ग से निकलती जैन समाज की गौरव पदयात्रा।