Hindi, asked by shwetaduggu, 6 hours ago

Grade 4 Hindi Il Lang प्र) पहले के गाँव और आज के गाँव में जो बदलाव हुए हैं, उनके बारे में चित्र सहित 10 वाक्य लिखिए​

Answers

Answered by champakborah24
0

search in You will get the answer there thank you hope its help

Answered by qwstoke
2

पहले के गांव और आज के गांव में निम्नलिखित बदलाव हुए है

  • पहले समय में गांव में बिजली नहीं थी, आजकल गांव में बिजली की उचित व्यवस्था है।
  • पुराने समय में आधुनिक उपकरण गांव में नहीं थे परन्तु आजकल गांव में भी आधुनिक उपकरण प्रयोग में लाए जाते है।
  • पहले समय में गांव में केवल बैलगाड़ी यातायात का साधन होती थी परन्तु आज वहां भी मोटरबाइक, रिक्शा ये वाहन प्रयोग में लाए जाते हैं।
  • कंप्यूटर की खोज हुई तो गांव में भी आजकल कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है पहले समय में कंप्यूटर नहीं था। कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा कम है परन्तु कंप्यूटर का चलन गांव में भी है।
  • आजकल गांव में खेती के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरण आधुनिक सुविधाओं से युक्त है।
  • पहले समय में गांव में बैलों की सहायता से खेत जोतने का काम होता था परन्तु आजकल ट्रैक्टर का उपयोग होता है।
  • पहले समय में गांव में कोयले अथवा लकड़ी की सहायता से खाना बनाया जाता था परन्तु अब वहां भी गैस या एल. पी. जी. का प्रयोग होता है।
  • पुराने जमाने में गांव में स्त्रियों को मुंह ढकना होता था परन्तु आजकल ये प्रथा नहीं अपनाई जाती।
  • पहले समय में गांव में लड़कियों को केवल चुल्हा चौका संभालना सिखाया जाता था, उन्हें पढ़ाया नहीं जाता था परन्तु आजकल लड़कियां , शिक्षा के क्षेत्र में लड़कों से भी आगे निकल गई हैं।
Similar questions