GRADE-7 IInd LANG. HOMEWORK 5 DATE-
MARKS- 20 HINDI DOS-
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए –
क) कठपुतली को गुस्सा क्यों आया?
ख) कठपुतली को अपने पाँवों पर खड़ी होने की इच्छा है, लेकिन वह क्यों नहीं खड़ी होती?
ग) पहली कठपुतली की बात दूसरी कठपुतलियों को क्यों अच्छी लगी ?
घ) 'कठपुतली' कविता के रचयिता कौन हैं?
ङ) नीचे दो स्वतंत्रता आंदोलनों के वर्ष दिए गए हैं। इन दोनों आंदोलनों के दो-दो स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखिए (क) सन् 1857 ____ ____ (ख) सन् 1942 ____ ____
2. विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र प्रदान करने के-लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।
can anyone help me with all these questions please
Answers
Answer:
१)कठपुतली को गुस्सा क्यों आया? कठपुतली को गुस्सा इसलिए आया क्योंकि उसे सदैव दूसरों के इशारों पर नाचना पड़ता है और वह लंबे अर्से से धागे में बँधी है। वह अपने पाँवों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बनना चाहती है। धागे में बँधना उसे पराधीनता लगता है, इसीलिए उसे गुस्सा आता है।
२)कठपुतली अपने पाँव पर खड़ी होना चाहती है अर्थात् पराधीनता उसे पसंद नहीं लेकिन खड़ी नहीं होती क्योंकि उसके पैरों में स्वतंत्रत रूप से खड़े होने की शक्ति नहीं है। स्वतंत्रता के लिए केवल इच्छा ही नहीं क्षमता की भी आवश्यकता होती है जो कठपुतली में नहीं है।
३)पहली कठपुतली की बात दूसरी कठपुतलियों को अच्छी लगी क्योंकि पहली कठपुतली स्वतंत्र होने की बात कर रही थी और दूसरी कठपुतलियाँ भी बंधन से मुक्त होकर आज़ाद होना चाहती थीं।
४)कठपुतली' कविता के रचयिता भवानीप्रसाद मिश्र हैं।
५)संथाल विद्रोह (सन् 1854 से 1855 तक)
६)सेवा में,
प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या जी ...
पालम, दिल्ली 110077.
विषय : विद्यालय छोड़ने का प्रमाण – पत्र देने के लिए प्रार्थना पत्र।
आदरणीय महोदय / महोदया, ...
अतः आपसे अनुरोध करता हूँ की मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करें, ताकि मेरा प्रवेश नजफगढ़ के किसी विद्यालय में हो सके। ...
धन्यवाद!