Grah aur Taron Mein Kya Antar Hota Hai
Answers
Explanation:
हमारे ब्रह्मांड में असंख्य तारे विद्यमान है, सूर्य एक तारा है, रात के समय जब हम आकाश में देखते हें तो हैं तो मैं असंख्य छोटे-छोटे टिमटिमाते हुए तारे दिखाई देते हैं, रात में हमें कुछ नजदीकी ग्रह भी दिखाई देते हैं जैसे की मंगल ग्रह, शुक्र ग्रह, बृहस्पति इत्यादि, तारे और ग्रह दोनों ही हमें प्रकाश के छोटे बिंदुओं के रूप में दिखाई देते हैं, जब तक आप टेलिस्कोप की सहायता से ना देखें तब तक आप नहीं बता सकते कि कौन सा चमकदार बिंदु तारा है और कौन सा चमकदार बिंदु एक ग्रह, परन्तु ग्रह और तारे में क्या अंतर होता है? क्यों हम पृथ्वी को एक ग्रह कहते हैं? मंगल के ग्रह कहते हैं? और सूर्य एक तारा कहते हैं? इसके पीछे क्या कारण है?
तारे और ग्रह में अंतर
Difference Between Stars and Planets
सभी तारे मुख्य रूप से हाइड्रोजन गैस के बने होते हैं जबकि ग्रह कई प्रकार के ठोस पदार्थों और तरल एवं गैसों से मिलकर बने होते हैं ग्रह और तारों के अंतर को समझने के लिए हमें इन की परिभाषा को समझना होगा.
तारे की परिभाषा Definition of Stars
वह आकाशीय पिंड जो कि नाभिकीय संलयन प्रक्रिया से अपना स्वयं का प्रकाशित उत्पन्न करता है उसे तारा कहते हैं, तारे को आप एक बहुत विशालकाय प्लाज्मा की चमकती हुई गेंद के रूप में देख सकते हैं, तारों का तापमान अत्यधिक होता है यही वजह है कि पदार्थ तारों पर प्लाज्मा की अवस्था में पाया जाता है, तारों पर मुख्यतः हाइड्रोजन और हीलियम गैसे ही पाई जाती है दूसरे तत्व बहुत कम मात्रा में पाए जाते हैं.
stars have their own light but planets doesn't
stars in comparison to planets are 100 and more times bigger
Hope it helps if so then mark as brainliest