Hindi, asked by Yadav954046, 1 year ago

Grah Karya karne Hetu Maa Putra ka samvad​

Answers

Answered by dualadmire
13

माँ : राम, क्या तुम अपना गृहकार्य कर चुके हो?

पुत्र : नहीं माँ, अभी तक नहीं पर दोस्तों के साथ खेल कर आने के बाद कर लूंगा।

माँ : नहीं, अगर तुम्हारा गृहकार्य नहीं हुआ है तो तुम कहीं नहीं जाओगे। तुम्हारे लिए खेल से अधिक महत्वपूर्ण तुम्हारा गृहकार्य होना चाहिए।

पुत्र : पर माँ...

माँ : नहीं, मैं कुछ नहीं सुन रही। तुम्हें बाहर खेलने जाने की इजाज़त तभी मिलेगी जब तुम अपना गृहकार्य कर चुके होगे।

पुत्र : ठीक है, माँ। मैं अभी अपना गृहकार्य करता हूँ।

Similar questions