India Languages, asked by abhinna3255, 1 year ago

Grahak aur dukandar ka bich samvad

Answers

Answered by Narinverma
1241
ग्रहक: नमस्ते भाई
दूकानदार: नमस्ते जी नमस्ते क्या चाहिए आप को
ग्रहक: एक अगरबत्ती देना
दूकानदार: कोनसी वाली चाहिये
ग्रहक:मतलब
दूकानदार: कोनसी मतलब कोनसी खुसबू की चाहिए
ग्रहक:मोगरा की
दूकानदार: ये लीजिये मोगरा की अगरबत्ती
ग्राहक : कितने रुपये होये ?
दूकानदार:20रुपये
ग्राहक: ये लीजिये 20 रुपये
दूकानदार:धन्यवाद दूबारा जरूर आना
ग्राहक:जी जरूर
I Hope It's Your Help
^_____^ Plss Marke As Brainleast
Answered by ahmadfardeen571
4

Answer:

Explanation:

ग्राहक : पानी की बोतल है भैया?

दुकानदार : जी है । कितने लीटर वाली चाहिए ?

ग्राहक : एक लीटर वाली दो बोतलें दे दीजिये । कितने की हुईं ?

दुकानदार : पचास रूपये दे दीजिये ।

ग्राहक : पचास रूपये किस बात के ? इस पर तो बीस रूपये लिखा है और बीस के हिसाब से चालीस हुए ना ?

दुकानदार : जी बाजार में बीस रूपये की एक बिकेगी पर बाजार से दूर यहाँ पर तो पच्चीस रूपये की एक बोतल मिलेगी ।

ग्राहक : ये क्या बात हुई ? यह तो आपकी मनमानी है ।

दुकानदार : जी यह मेरी मनमानी नहीं है । यहाँ के सारे दुकानदार इसी दाम पर बेचते हैं ।

ग्राहक : अब भैया, यह तो यही बात हो गई कि मरता क्या ना करता ।प्यास लगेगी तो इंसान खरीदेगा ही ना । लेकिन भैया इसकी शिकायत तो करनी ही पड़ेगी ।

दुकानदार : अरे भाई साहब ले लीजिये बीस रूपये की ही । कहाँ शिकायत के चक्कर में पड़ रहे हो साहब !

ग्राहक : भैया अभी तो दोगे बीस रूपये की। फिर आपने बाकी लोगों को वही देनी है पच्चीस की । वैसे भी खाली आपके लिए थोड़ी है शिकायत । ये तो यहाँ पर इतने दुकानदार जो फ़ालतू पैसे लेते हैं उन सबके लिए

दुकानदार : अरे साहब माफ़ कर दीजिये । आगे से ध्यान रखेंगे और मैं अन्य दुकानदारों को भी बता दूँगा ।

ग्राहक : ठीक है आगे से ध्यान रखना नहीं तो उपभोक्ताओं के लिए उपभोक्ता फोरम तो है ही शिकायत के लिए ।

#SBJ3

Similar questions