grahak hamri shakti, hindi hamari abhivyakti slogan
Answers
Answer:
ग्राहक हमारी शक्ति
हिंदी हमारी अभिव्यक्ति
Explanation:
किसी भी व्यवसाय का नियम है कि ग्राहक हमेशा सही होता है।व्यवसायी को ध्यान रखना चाहिए कि उसका बनाया समान अच्छी क्वालिटी का हो और ज़्यादा महंगा नही हो।क्यूंकि यदि समान खराब होगा तो ग्राहक बीमार हो सकता है।फिर व्यवसायी का ही नुकसान है क्यूंकि फिर ग्राहक किसी और दुकान से समान ले लेगा।यदि समान बोहोत महंगा होगा तब भी ग्राहक किसी दूसरी दुकान में चला जायेगा।एक और मेत्वपूर्ण बात है हमेशा ग्राहक से समानपूर्वक बात करनी चाहिए ताकि ग्राहक खुश हो जाए और अगली बार भी हमारी ही दुकान पर आए ।
हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है।आज कई देशों में हिंदी भाषा पढ़ाई जाती है।विदेशी बच्चे भी हमारे देश के धर्मग्रंथ जैसे कि रामायण, गीता आदि बोहोत पसंद करते है और लाईब्रेरी में जाकर ओढ़ते हैं।हमारा देश भारत विविधता से भरा देश है।हर प्रांत अलग है वहां के लोग उनकी भाषा खाना पीना सब अलग है मगर आज आप किसी भी श्रेत्र मैं जाएंगे तो कोई ना कोई हिंदी भाषा का जानकर आपको जरूर मिल जायेगा।