Social Sciences, asked by saniyakhan78684, 5 months ago

grahak ke koi bhi 6 kartavya​

Answers

Answered by ajaydhayal
1

Answer:

आंतरिक व्यापार

अंतरराज्यिक व्यापार: स्पिरिटयुक्त निर्मिति (अंतरराज्यिक व्यापार और वाणिज्य) नियंत्रण अधिनियम, 1955 (1955 का 39)

भावी सौदा व्यापार का नियंत्रण: अग्रमि संविदा (विनियमन) अधिनियम, 1952 (1952 का 74)

आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 (1955 का 10) (आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, कीमतें और वितरण जिनके संबंध में अन्य किसी मंत्रालय/विभाग द्वारा विशेष रूप से कार्रवाई नहीं की जाती)

चोरबाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम, 1980 (1980 का 7)। इसके अंतर्गत नजरबंद व्यक्ति ।

पैकबंद वस्तुओं का विनियमन ।

विधिक माप विज्ञान में प्रशिक्षण ।

संप्रतीक एवं नाम (अनुचित प्रयोग निवारण) अधिनियम, 1952 (1952 का 12) ।

बाट तथा माप के मानक। बाट और माप मानक अधिनियम, 1976 (1976 का 60) तथा बाट और माप मानक (प्रवर्तन) अधिनियम, 1985 ।

भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 2016 का कार्यान्वयन

उपभोक्ता सहकारिताएं ।

वायदा बाजार आयोग, मुम्बई सहित, इस सूची में उल्लिखित विषयों में से किसी से भी संबंधित सभी संबंद्ध एवं अधीनस्थ कार्यालय अथवा अन्य संगठन।

आवश्यक वस्तुओं की मूल्य निगरानी एवं उपलब्धता ।

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 (1986 का 68) ।

केंद्रीय आबकारी एवं नमक अधिनियम, 1944 के अंतर्गत तैयार किए गए उपभोक्ता कल्याण कोष नियम, 1992 का संचालन ।

राष्ट्रीय परीक्षण शाला की 6 क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं में किए जाने वाले वाणिज्यिक परीक्षण –खाद्य, औषधियों, फार्मास्युटिकल और गोला एवं बारूद को छोड़कर व्यावहारिक रूप से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की सभी शाखाओं में ।

Similar questions