Hindi, asked by sk1095039, 4 months ago

gram par lakh in sanskrit​

Answers

Answered by gurmeetkauridh1977
3

Answer:

राजगढ़ (मध्य प्रदेश)। अगर आप इस गाँव में जाते हैं और लोग आपसे संस्कृत में बात करते हैं तो चौंकिएगा मत। एक गाँव ऐसा है जहां बुढ़े हों या बच्चे हर कोई फर्राटेदार संस्कृत बोलते हैं। यही नहीं गाँव में घरों की दीवारों पर संस्कृत में ही श्लोक लिखे गए हैं और घरों के नाम भी संस्कृत में ही लिखे गए हैं।

मध्यप्रदेश का झिरी गाँव पूरे देश में संस्कृत गाँव के नाम से मशहूर है। झिरी गाँव राजगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित है। गाँव में संस्कृत भारती से जुड़े कुछ लोग करीब 15 साल पहले यहां आए थे। तभी से संस्कृत भाषा लोगो के इतनी भा गई कि लोगों ने इसे पूरी तरह अपना लिया। लोगों को यह भाषा मीठी लगती है। इसमें बोल चाल से अपनापन लगता है

plz follow me

plz like the answer

Answered by brainlykichachi2
7

Answer:

Answer: राजगढ़ (मध्य प्रदेश)। अगर आप इस गाँव में जाते हैं और लोग आपसे संस्कृत में बात करते हैं तो चौंकिएग

Similar questions