Hindi, asked by GSudheerkumar6255, 7 months ago

. Gramin jivan Kitna kaun hai

Answers

Answered by royniraj17
2

Answer;

दरसल आपका सवाल मुझे अटपटा लगा, किसने कहा कि भारत मे ग्रामीण जीवन मुश्किल है । आज के भारत में तो बिल्कुल नही। आज हर गांव में 24 घंटे बिजली ,सड़क ,साफ पानी ,फसल पैदावार में बढ़ोतरी , संयुक्त परिवार , साफ हवा , पूरे गांव में अपनापन , गरीब इंसान का घर और आंगन मिलाकर कम से कम 5000 sq. feet होता है। यहां बेशक आमदनी कम है ,पर जरूरते सभी पूरी होती है। गरीब को भी कभी भूखा नही सोना पड़ता है। अब गांवों में साक्षरता दर बढ़ चुकी है, गांव में अछ्छे स्कूल खुल चुके हैं। लोग अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। आप एक बार मेरे गांव आकर देखे । मेरे गांव आपको एक भी कच्चा मकान नही मिलेगा। पक्की सड़क हर गली तक। 100% साक्षरता है। रहन सहन बिल्कुल शहरी जैसा । आबादी सिर्फ 1500 है। पर अधिकतर बच्चे cbsc स्कूल में पढ़ाई करते हैं।

Similar questions