Hindi, asked by Himanshu009parte, 10 months ago

Gramin parivesh ki jankari

Answers

Answered by khushisiwach
0

उत्तरकाशी : राइंका गढ़ बरसाली के छात्र-छात्राओं ने गांव का भ्रमण कर ग्रामीण परिवेश की जानकारी जुटाई। इसके साथ ही गांव के आपस के जंगलों में उगने वाले पेड़ पौधों के बारे भी जानकारी की।

राइंका गढ़ बरसाली के शिक्षक एवं इको क्लब प्रभारी मंगल ¨सह पंवार के नेतृत्व में कक्षा 6,7 व 8 के छात्र-छात्राओं ने बडियार गांव का भ्रमण किया। पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत गांव की धरातलीय बनावट, पोषक, क्षेत्र, कृषि उपज का अध्यक्ष किया। इसके साथ ही मृदा, पेड़ पौधों, झाड़ियां, औषधीय पौधों की जानकारी भी जुटाई। मौसम में आने वाले बदलाव के बारे में छात्र-छात्राओं ने गांव के बुजुर्गों व महिलाओं से भी बातचीत की। इको क्लब के प्रभारी मंगल ¨सह ने बताया कि कक्षा-कक्ष के बाहर की शिक्षण विधियां अपनाकर छात्रों के ज्ञान को ज्यादा प्रभावी बनाया जा सकता है।

Similar questions