gramin patrakarikta kyo avasyak hai
Answers
Answered by
0
भारत देश अपने कुछ शहरों में नहीं बल्कि सात लाख गावों में बसा हुआ हैं। ये कहना गलत नहीं होगा की भारत गांवों का और किसानों का देश है। कुछ सालो से गावों में भी शिक्षा के प्रसार के साथ अखबारों और अन्य संचार माध्यमों की पहुंच हो गई है। वर्तमान की बात करे तो गांव के लोग भी समाचारों में रुचि लेने लगे हैं। यही कारण है कि अब अखबारों में गांव की खबरों को महत्व दिया जाने लगा है। शिक्षितों का सोच शहरी हो गयी हैं। वो गावों को अज्ञात अपराध कुरीतियों से भरा और पिछड़ेपन का प्रतीक मानते हैं।
Similar questions