Hindi, asked by Subhajit1234, 1 year ago

Gramin sanskriti kar varnnan kare?

Answers

Answered by abhijitgupta
2
ग्रामीण संस्कृति सबसे अलग होता है।वहाँ का रहन सहन वेशभूषा खान पान सबसे विपरीत होती है।ग्रामीण अंचल के लोग ज्यादातर किसानी करते है दिनभर कड़ी मेहनत करने के बाद शाम को दोस्तों के साथ बैठकर गप्पे लड़ाते है और रात को पुरे परिवार के साथ बैठकर खाना खाते है।

abhijitgupta: mark as brainliest ans plzzzzzzzzzzz
Answered by saka82411
1
Hi friend,


ग्रामीण संस्कृति:-


भारत की अधिकांश जनसंख्या ग्रामीण इलाको मे रहती है । यहा रहने वालो की एक विशेष संस्कृति होती जो ग्रामीण संस्कृति कहलाती है । गाँव मे रहने वाले अधिकांश लोग साधारण किसान या श्रमिक होते है और उनके जीवन यापन का साधन कृषि होता है इसलिए ग्रामीण संस्कृति , खेती –किसानी से प्रभावित होती है । ग्रामीण संस्कृति का प्रकृति और पर्यावरण के साथ अच्छा सामंजस्य देखने को मिलता है । यहाँ के लोग प्रकृति प्रेमी होते है एवं प्रकृतिक संसाधन जैसे नदी , कुए, वन आदि का सम्मान करते है । गाँव मे पालतू पशु जैसे गाय , भैंस , बकरी , कुत्ता आदि बहुतायत से पाले जाते है । गाँव मे खेती ही लोगो का प्रिय व्यवसाय व रोजगार होता है । यहाँ पर आधुनिक साधनो का उपयोग सीमित तौर पर किया जाता है। प्रकृति के निकट एवं मेहनती जीवन शैली एवं, प्रदूषण मुक्त वातावरण आदि के कारण ग्रामीण संस्कृति स्वास्थ्य की दृष्टी से लाभदायक होती है । गाँव मे लोग सामान्यतः बड़े परिवारों मे रहते है जिसमे परिवार के बच्चे –बुजुर्ग सभी एक साथ एक ही घर मे रहते है। ग्रामीण संस्कृति के कुछ दूसरे पहलू भी है जैसे- शिक्षा , चिकित्सा , परिवहन आदि के सीमित सुविधाए ही गाँव मे उपलव्ध होती है । ग्रामीण संस्कृति भारतीय समाज का एक अटूट हिस्सा है, जिसके बिना भारतीय संस्कृति अधूरी है ।


Hope this helps you...
Similar questions