green and clean point 12lines in hindi
Answers
Answer:
वृक्ष लगाने चाहिए जितना मुमकिन हो सके.
प्लास्टिक की चीजों का प्रयोग न करके किसी ऐसे वस्तु का प्रयोग किया जाना चाहिए जिसका प्रयोग करने से हमारे वातावरण को गलत प्रभाव न पड़े.
लकड़ी का प्रयोग न करके लोहे व स्टील का प्रयोग करना चाहिए.
वर्षा के जल को ऐसी जगह इकट्ठा करना चाहिए जहां पानी का दुबारा प्रयोग किया जा सके और वर्षा के जल को ऐसी जगह इकट्ठा नही होने देना है जहां डेंगू मच्छर आदि पनपने लगे.
पेट्रोल इंजन का प्रयोग न करते हुए हमें CNG का प्रयोग करना चाहिए. समय समय पर अपने वाहनों की सर्विस कराते रहना चाहिए.
घरों में जल की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए जिससे की जल की बर्बादी न हो सके.
अपनी भूमि को कारखानों के अपशिष्ट से बचाना चाहिए.
अपने घरों के आस पास कूड़ा कर्कट इकट्ठा न होने दें. इन प्रदूषण के कारण अनेकों बीमारी जैसे, मलेरिया, डेंगू, माइग्रेन, कैंसर, बुखार, टाइफाइड बुखार आदि जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ता है.
अनाज का अपव्य करने के बदले किसी गरीब को देना चाहिए.
पर्यावरण में प्रदूषण से भी बहुत ही गंदा प्रभाव पड़ता है इसलिए आपको ध्वनि की अच्छी से अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए बिना प्रयोग के तेज ध्वनि से आपको और आपके आस पास के वातावरण में बहुत ही गंदा प्रभाव पड़ता है.
जीव जन्तु को मारने से बचाना है क्योंकि जीव जन्तु शुद्ध पर्यावरण को बर्करार रखते है.