Hindi, asked by sudhirsambutwad13, 1 year ago

Greenhouse effect par bhai aur behan Mein samvad lagbhag 50 shabdon Mein in Hindi

Answers

Answered by AllinOneExperts
2
Nice Topic :

ग्रीन हाउस प्रभाव पर राधा और उसका बड़ा भाई सुरेश के बीच संवाद :

राधा (अपने बड़े भाई से) – भैया आज कक्षा में शिक्षिका हमें ग्रीन हाउस प्रभाव के बारे में बता रही थी। भैया क्या आप ग्रीन हाउस प्रभाव के बारे में जानते हैं ?

सुरेश (अपनी छोटी बहन से)– हां हां बिल्कुल राधा ,मैं ग्रीन हाउस प्रभाव के बारे में जानता हूं।

राधा (अपने बड़े भाई से)– भैया क्या आप मुझे ग्रीन हाउस प्रभाव के बारे में और अधिक जानकारी देंगे ?

सुरेश ( अपनी छोटी बहन से)– हां बिल्कुल राधा।

राधा (अपने बड़े भाई से)– ठीक है भैया तो बताइए।

सुरेश ( अपनी छोटी बहन से)– ग्रीन हाउस प्रभाव या हरित गृह प्रभाव एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी ग्रह या उपग्रह के वातावरण में मौजूद कुछ गैस वातावरण के तापमान को अपेक्षाकृत अधिक बनाने में मदद करती है।

राधा (अपने बड़े भाई से)– भैया वातावरण के तापमान को संतुलित करने वाले ग्रीन हाउस गैस में कार्बन डाइऑक्साइड , जलवाष्प, मिथेन आदि शामिल है ना !!!

सुरेश (अपनी छोटी बहन से) – हां बिल्कुल!!!

राधा (अपने बड़े भाई से)– हां भैया आप आगे बताइए।

सुरेश (अपनी छोटी बहन से)– यदि ग्रीन हाउस प्रभाव नहीं होता, तो शायद ही पृथ्वी पर जीवन होता ,क्योंकि तब पृथ्वी की औसत तापमान –18 डिग्री सेल्सियस होती ना कि वर्तमान 15 डिग्री सेल्सियस होती !!! । इसी कारण से कुछ हद तक, ग्रीन हाउस प्रभाव हमारे लिए आवश्यक है।

राधा (अपने बड़े भाई से)– बहुत-बहुत शुक्रिया भैया मुझे ग्रीन हाउस प्रभाव पर जानकारी देने के लिए!!!
Similar questions