greetings of new year letter in Sindhi t
Answers
Answer:
गुमनाम गली, लापता शहर
हापुड़, हावड़ा, 890567
01.01.2018
प्रिय मित्र,
मैं आशा करता हूं कि तुम पूर्ण रुप से स्वस्थ हो और मजे में हो। मेरे घर में भी सब ठीक है। तुम्हारी पढ़ाई कैसे चल रही है। कई महिनों से तुमसे वार्तालाप नहीं हो पा रही है। इसका मुझे खेद है। इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। ईश्वर करें कि तुमको इस साल हर वह खुशी मिले जिसके तुम हकदार हो। दुख की बद्री भी तुम्हारे पास भी न भटके।
ढेर सारे प्यार और मंगलकामनाओं के साथ मैं तुमको नव वर्ष का बधाई इस पत्र के माध्यम से भेज रगा हूं इसे स्वीकार करना।
तुम्हारा मित्र
अविनाश
Answer:
Explanation:
79, पांडव नगर,
दिल्ली- 110092
दिनंाक: 22.08.20…..
आदरणीय चाचा जी,
सादर प्रणाम।
आपको नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ – इस सद्भावना के साथ कि प्रातःकाल सूर्य की किरणें आपके जीवन मे एक नया उत्साह, नई उमंग व नवीन चेतना प्रदान करें।
पुनः स्मस्त शुभकामनाओं के साथ,
आपकी भतीजी,
सोमी गोस्वामी