Hindi, asked by chocogirlsowji4979, 1 year ago

Grishma avkash Anubhav ko batate Hue Mitra ko Patra likhe in Hindi

Answers

Answered by bhatiamona
7

Grishma avkash Anubhav ko batate Hue Mitra ko Patra likhe in Hindi

Answer:

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

प्रिय ज्योति ,

क्या हाल है? क्या तुमने मुझे याद किया? मैं ठीक हूं और मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है। मैं तुम्हें इस पत्र में अपनी ग्रीष्म की छुट्टी (देहरादून) की यात्रा के बारे में बताना चाहती हूँ| हमारी ग्रीष्म की छुट्टी एक सप्ताह से पहले शुरू हो गई है और मेरी देहरादून घुमने गई । मुझे वहां बहुत मज़ा आया और बहुत मज़ा आया। वहां हम KEMPTY FALL गए और हमने ऋषिकेश में RAFTING किया। तुम पहले से ही जानते हैं कि मुझे पहाड़ी क्षेत्रों और सर्दियों के मौसम से कितना प्यार है और इसीलिए मुझे बहुत मज़ा आया और मैं सिर्फ पहाड़ों को देख रही थी और मैंने भी मौनी क्लिनिंग की थी। मैं तुम्हें वहां जाने का सुझाव दूंगी और मुझे उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगा। अपनी पढ़ाई और अपने ख्याल रखना। मुझे आपके पत्र का इंतजार रहेगा।

आपकी सहेली,  

आरती |

Answered by Anonymous
6

Answer:

स्थान : पटना

दिनांक : 23 फरवरी 2020

प्रिय मोहित

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि इस इस बार की गर्मी की छुट्टी में हम सब लद्दाख घूमने गए थे । तुम्हें तो पता ही होगा लद्दाख एक ठंडा परदेस है । हम सब सा परिवार वहां घूमने गए थे और वहां पर बर्फ का लुफ्त उठाया । हम लोगों ने वहां खूब मौज मस्ती की । हमारा ग्रीष्मावकाश का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा । हम लोग सोच रहे हैं अगली बार की गर्मी की छुट्टी में मनाली घूमने चलेंगे वह भी एक ठंडा प्रदेश है । और हम लोग अगली बार तुम्हें भी अपने साथ लेकर चलेंगे ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

कुणाल

Similar questions