Hindi, asked by ashmeet10, 1 year ago

grishma avkash main Mohalle Ki Safai main aapke tatha aapke mitron dwara kiye Gaye shramdaan tatha Anya gatividhiyan ka varnan karte hue Badi behan ko Patra likhiye ​

Answers

Answered by bhatiamona
4

Answer:

1318, विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 19 जून , 2019

नमस्ते दीदी ,  

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करती  हूँ कि, आप भी स्वस्थ होंगे। इस  पत्र मैं आपको अपनी गर्मी के अवकाश के बारे बताना चाहती हूँ | इन गर्मियों के अवकाश में हम सभी दोस्तों ने  मोहल्ले  की सफाई का सोचा था | मेरे दोस्तों ने मेरे साथ मिल कर कोई सफाई नहीं की और कोई बात भी नहीं की | वह  सब अपने-अपने रह रहे थे और कोई सफाई नहीं कर रहे थे | जब मैंने उनको बोला सफाई करने को तो वह मुझसे लड़ाई करने लग गए इस व्यवहार से मुझे बहुत दुःख हुआ की मेरे दोस्त आज मेरे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे है | आप मुझे पत्र में जवाब देना मुझे क्या करना चाहिए |

आपकी छोटी बहन ,

आरती |  

Similar questions