grishma avkash Sath bitane ke liye apne chachere bhai ko Patra likhiye
Answers
Answer:
अपने भाई को ग्रीष्मावकाश साथ बिताने के लिए निमन्त्रण पत्र लिखिए।
220, रामनगर,
महाराष्ट्र
दिनांक 24 मार्च, 20XX
प्रिय भाई सुभाष
सप्रेम नमस्ते।
कल शाम तुम्हारा स्नेहपूर्ण पत्र मिला। मुझे यह जानकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई कि तुमने अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्वर्णपदक जीता हैं। कल ही मेरा भी परीक्षा-परिणाम घोषित हुआ था। मैंने अपनी कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं।
जैसा कि तुम जानते हो स्कूल में प्रत्येक वर्ष गर्मियों की छुट्टियाँ पड़ती हैं। हमारा विद्यालय भी 10 मई से 15 जुलाई तक के लिए बन्द हो रहा हैं। तुम्हारा स्कूल भी इस दौरान बन्द रहेगा। मैं चाहता हूँ कि छुट्टियों के दौरान एक सप्ताह के लिए तुम गुजरात आ जाओ। एक-दो दिन यहाँ रह कर हम माउंट आबू घुमने जाएंगे । मेरे चाचा जी आजकल यहा ही हैं। अतः कोई परेशानी नहीं होगी। तुम अपने घर पर अपने माता व पिताजी से विचार विमर्श करके अपने आने के कार्यक्रम की अविलम्ब सूचना देना।
पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में,
तुम्हारा भाई
राकेश पटेल
It may help you
thank you