Grismawakash ka mahatw
Answers
Answered by
0
बच्चे हो या बड़े सभी छुट्टी का नाम सुनते ही खुश हो जाते हैं छुट्टी सच में तीन ही ऐसा होता है , जब सभी अपने कामों से थोड़ा समय के लिए दूर होकर अपनी जिंदगी को जीते हैं अभी के समय मैं लोगों की जिंदगी पूरी तरह तनावग्रस्त हो गई है । पैसों के पीछे भागते भागते लोग अपनी वास्तविक जिंदगी को तो जैसे भूल ही गए हैं ।
सुबह से शाम तक बस काम करते रहने की आदत लोगों में इस कदर हावी हो गई है , कि लोग अपनी जिंदगी का आनंद लेना जैसे भूल ही गए । इस तनाव ग्रस्त जीवन में यदि कुछ छुट्टी है ,तो जिंदगी फिर से खुशनुमा बन जाती है।
Similar questions