India Languages, asked by mandesin7136, 1 year ago

Gst lagu karne ke liye kis committee ne sujhav diya tha

Answers

Answered by sianav
0

17 साल से लटके वन टैक्स वन नेशन का सपना पूरा करने में मोदी सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली का सबसे बड़ा हाथ रहा. पर जेटली को जीएसटी का सबसे पहला ज्ञान किसने दिया था? उन्हें जीएसटी की शिक्षा किससे मिली थी? इसका खुलासा खुद शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात जेटली ने संसद के सेंट्रल हॉल में स्पीच के दौरान किया. उन्हें जीएसटी की शिक्षा असीम दासगुप्ता से मिली थी.

जेटली ने क्या कहा?

जीएसटी लागू होने से पहले जेटली ने सदन में भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने जीएसटी के सफर के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा- जीएसटी को लेकर बसे अहम सिफारिश थी जीएसटी काउंसिल की रचना. इसमें उन्होंने स्टैंडिंग कमेटी के योगदान का भी जिक्र किया. इसी दौरान उन्होंने कहा कि इस कमेटी में सबसे अहम योगदान असीम दासगुप्ता का रहा. उन्होंने कहा- मुझे पहली शिक्षा उनसे (असीम) ही मिली थी. इसलिए उनका आभार.

कौन हैं असीम दासगुप्ता?

पश्चिम बंगाल में जब वाममोर्चा की सरकार थी उस वक्त बुद्धदेव भट्टाचार्य की सरकार में असीम दासगुप्ता राज्य के वित्त मंत्री थी. जीएसटी को लेकर जब यूपीए सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया था तो असीम ने अहम जिम्मेदारी संभाली थी. असीम दासगुप्ता जीएसटी काउंसिल के पहले अध्यक्ष भी रहे थे.

जीएसटी लागू होने में इन लोगों के योगदान भी

Similar questions