Chemistry, asked by Jay7788, 9 months ago


।।


>
नाभिकीय परिरक्षण एवं अपरिरक्षण से आप क्या समझते हो? संक्षेप में
लिखिये?​

Answers

Answered by govindyadav08072002
1

Answer:

उत्तर फोटो में देखे नाभिकीय परिरक्षण और अपरीक्षण से आप क्या समझते है?

Attachments:
Answered by UsmanSant
0

नाभिकीय परिरक्षण एवं अपरिरक्षण से आप क्या समझते हो? संक्षेप में लिखिये?​

परमाणु परिरक्षण और प्रतिरोध का विवरण इस प्रकार है:

  • नाभिकीय परिरक्षण- जब हम किसी अणु को चुम्बकीय क्षेत्र में रखते हैं तो इसके घूमते हुये इलेक्ट्रॉन चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करते हैं जिसे प्रेरित चुम्बकीय क्षेत्र कहा जाता है।
  • यह क्षेत्र बाहरी चुम्बकीय क्षेत्र का प्रतिरोध करता है।
  • इस प्रेरित चुम्बकीय क्षेत्र के कारण प्रोटोन, बाहरी चुम्बकीय क्षेत्र को कुछ मात्रा में महसूस करता है।
  • इसलिये PMR सिग्नल प्राप्त में करने के लिये प्रोटोन को प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र की जरूरत होती है।
  • इलेक्ट्रॉनों के इस प्रभाव को परिरक्षण प्रभाव कहते हैं तथा प्रेरित चुम्बकीय क्षेत्र बाहरी चुम्बकीय क्षेत्र की ओर अधिक प्रबल बना देते हैं।
  • इस प्रभाव को अपरिरक्षण प्रभाव कहते हैं। यहाँ PMR सिग्नल प्राप्त करने के लिये कम प्रबलता के बाहरी क्षेत्र की जरूरत पड़ती है, वह प्रोटॉन जो इलेक्ट्रॉनों से प्रबलता से परिपक्षित रहता है वह इलेक्ट्रॉनों से कम परिरक्षित प्रोटॉन की तुलना में उच्च चुम्बकीय क्षेत्र में अवशोषण करता है।

#SPJ3

Similar questions