Hindi, asked by aryanrai21, 11 months ago

gudar Sai chapter summary in Hindi of class 7​

Answers

Answered by bhatiamona
6

गुदड़ साईं पाठ का सारांश :

गुदड़ साईं पाठ लेखक जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखी गई है | पाठ में साईं के प्रति बालक के मन में उपजे प्रेम और दयाभाव को दर्शाया है। पाठ में ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसमें मानवीय गुण , भक्ति भरी हुई है |

बालक ले माता-पिता साईं से दूर रहने को कहते थे | आठ वर्ष का बालक साईं को पुकारकर अपने घर ले जाता। साईं भी बालक के इस आग्रह को ठुकरा न पाता और बालक के घर चला जाता वहाँ जाकर साईं अपने गुदड़ डालकर बैठ जाता और बालक से बातें करने लगता बालक भी उसे गरीब और भिखमंगा समझकर माँ से अभिमान करके पिता की नज़र बचाकर कुछ साग-रोटी लाकर देता। अंत में बालक के पिता को समझ आ जाती साईं बहुत अच्छे थे |

Similar questions