Hindi, asked by cuteee870, 1 year ago

Gudiya poem hindi NCERT class 8

Answers

Answered by bhatiamona
4

Answer:

गुड़िया

गुड़िया कविता  कुंवर नारायण द्वारा लिखी गई है |

इस कविता में खिलौनों के प्रति एक बच्चे के स्नेह और उसकी भावना को दिखाया गया है। बच्चा कहता है कि वह मेले से एक छोटी सी प्यारी सी गुड़िया लाया जिसे मेले में नुक्कड़ पर बैठकर एक बूढ़ी औरत बेच रही थी।

मेले से लाया हूँ इसको

छोटी सी प्यारी गुड़िया

बेच रही थी इसे भीड़ में बैठी नुक्कड़ पर बुढ़िया

मोल भाव करके लाया हूँ

ठोक बजाकर देख लिया

आँखें खोल मूँद सकती है

यह कहती है पिया पिया

जड़ी सितारों से इसकी है

चुनरी लाल रंग वाली

बड़ी भली है इसकी आँखेंमतवाली काली काली

ऊपर से है बड़ी सलोनी

अंदर गुदड़ी है तो क्या?

ओ गुड़िया तू इस पल मेरे

शिशुमन पर विजयी माया।

रखूँगा मैं तुझे खिलौनों

की अपनी अलमारी में

कागज के फूलों की नन्ही

रंगारंग फुलवारी में

नए-नए कपड़े गहनों से

तुझको रोज सजाऊंगा

खेल खिलौनों की दुनिया में

तुझको परी बनाऊँगा।

Similar questions