Guess the Actress Names.....01) हमेशा नई-?02) एक फूल-?03) गले में पहनते हैं-?04) माथे की शोभा-?05) हथेली पर होती हैं-?06) चमत्कार-?07) कामदेव की पत्नी-?08) मसाले की एक कम्पनी-?09) एक रत्न-?10) कलाई में पहनते हैं-?11) शहद-?12) किताबों से मिलती है-?13) उम्मीद-?14) भगवान में रखनी चाहिए 15) तकदीर-?16) आंखों में लगाते हैं-?17) प्यार-दुलार-?18) राजा की पत्नी-?19) छोटा सा जीरो-?20) दीपक-?21) गालों के गड्ढे-?22) रक्षा सूत्र-?23) तपस्या-?24) पूजा में जलाते हैं-?25) पूरे चांद की रात-?
Answers
Answered by
1
प्रश्न में जो संकेत दिये गयें है, उनके बारे में कहा गया है कि इनसे किसी हिंदी फिल्म अभिनेत्री का नाम निकलता है। इन अभिनेत्रियों के नाम इस प्रकार हैं....
- हमेशा नई = नूतन
- एक फूल = जूही (चावला)
- गले में पहनते हैं = माला (सिन्हा)
- माथे की शोभा = बिंदिया (गोस्वामी)
- हथेली पर होती हैं = रेखा
- चमत्कार = करिश्मा (कपूर)
- कामदेव की पत्नी = रति (अग्निहोत्री)
- मसाले की एक कम्पनी = प्रिया (राजवंश)
- एक रत्न = नीलम (कोठारी)
- कलाई में पहनते हैं = कंगना (राणावत)
- शहद = मधु (रघुनाथन)
- किताबों से मिलती है = विद्या (बालन)
- उम्मीद = आशा (पारेख)
- भगवान में रखनी चाहिए = श्रद्धा (कपूर)
- तकदीर = भाग्य (श्री)
- आंखों में लगाते हैं = काजोल या काजल (अग्रवाल)
- प्यार-दुलार = ममता (कुलकर्णी)
- राजा की पत्नी = रानी (मुखर्जी)
- छोटा सा जीरो = बिंदू
- दीपक = दीपिका (पादुकोण)
- गालों के गड्ढे = डिंपल (कपाड़िया)
- रक्षा सूत्र = राखी (गुलजार)
- तपस्या = साधना
- पूजा में जलाते हैं = दिया (मिर्जा)
- पूरे चांद की रात = पूनम (ढिल्लन)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
कुछ अन्य रोचक प्रश्न..►
*खेलो खेल मेरे संग*
सभी फुर्सत में हैं, तो नीचे दिए गए मेरे सवालों का जवाब दीजिए,.शर्त यह है कि प्रत्येक जवाब का अंतिम शब्द *"त्र"* होना चाहिए ।
https://brainly.in/question/16930923
═══════════════════════════════════════════
प्रश्नों के जवाब में आप जो भी शब्द लिखेंगे, उसमें उल्टा सीधा एक समान होना चाहिए.........
डॉक्टर्स कई बार हमें देते हैं..........????
https://brainly.in/question/16245105
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions
Business Studies,
5 months ago
History,
5 months ago
Chemistry,
10 months ago
English,
1 year ago
English,
1 year ago