Gujarat jamin sanrankan kendr kaya sthle aavelu che?
Answers
Answered by
2
Answer:
Explanation:जब बात इन्फ्रॉस्ट्रक्चर और इकोनॉमिक डिवेलपमेंट की आती है तो गुजरात अगुआई करता नजर आता है. इसका ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड सिस्टम भी भारत सरकार से तारीफ पा चुका है. ई-धरा के नाम से जाने जाने वाला लैंड रिकॉर्ड डिजिटाइजेशन सिस्टम को सर्वश्रेष्ठ ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट का अवॉर्ड मिला है. इस सिस्टम के जरिए यूजर्स तुरंत ऑनलाइन ही लैंड रिकॉर्ड्स तक पहुंच सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसे अपडेट कर सकते हैं. चाहे वह फसल लोन के लिए इलेक्ट्रिकल कनेक्शन लेना हो या फिर सब्सिडी. इतना ही नहीं, 1.5 करोड़ भूमि रिकॉर्ड के सभी 7/12 दस्तावेजों को डिजिटल कर दिया गया है. जमीन के मालिक मामूली शुल्क का भुगतान करके तालुका कार्यालय में एक समर्पित काउंटर से इन भूमि रिकॉर्ड को हासिल कर सकते हैं.
Similar questions