Hindi, asked by jainyashvi44, 8 months ago

gulab ke phool par nibandh​

Answers

Answered by Durva8308
2

Answer:

गुलाब एक सुंदर फूल है।  वह फूलों की रानी भी कहलाता है।  उसमें बहुत बढ़िए लाल, मुलायम और वक्राकार  पंखुड़ियों है। गुलाब फूल  हर किसी के दिमाग पर कोमल प्रभाव डालता है ।  व व्यक्तियों के बीच प्यार और स्नेह का निदर्शन यानि चिह्न है। विशेष रूप से दो प्रेमियों के बीच प्रेम का प्रतीक है ।

   गुलाब कई रंगों में दिखाई देते हैं, जैसे कि पीला, लाल, सफेद, गुलाबी, नारंगी, आड़ू, कोरल और लैवेंडर । इन रंग के फूल सब संकर पौधों के कारण मिलते हैं।  वे  हल्का और गहरे रंगों में भी आते हैं।  गुलाब के फूल को उगाना और गुलाब के बाग को पोषण करना आसान काम नहीं है।  वे शीतल मौसम में टिकते हैं और उनके लिए बहुत पानी की जरूरत है।

   गुलाब फूल सुंदर हैं, लेकिन उनके शाखाओं पर कांटों का अपाय  है।  हम को उन्हें छूने में और उन्हें  तोड़ने में सावधानी उठाना पड़ता है ।  गुलाब महंगा फूल है । इसलिए अमीर लोग ही गुलाब का इस्तेमाल करते हैं।

   गुलाब प्रेमियों के दिन (वालेन्टैन डे) के दौरान ज्यादा मांग में होते हैं।  गुलाब दवाओं के रूप में भी उपयोग किया जाता है।  प्रसिद्ध व्यक्तियों या भगवान पर माल्यार्पण करने के लिए, विवाह और परिवार के विभिन्न कार्यों में, और प्रार्थना के दौरान गुलाबों का उपयोग किया जाता है।  गुलाब जल राजाओं के पेय में इस्तेमाल किया गया था।  गुलाब पानी स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।  गुलाब उच्चतम स्तर के कुछ पकवानों में शामिल कि जाता है ।

   गुलाब फूल शांति के प्रतीक के रूप में पंडित नेहरू जैसे महान नेताओं ने पसंद किया ।

Please mark the brainliest

Answered by Anonymous
10

Explanation:

गुलाब एक झाड़ीदार कंटीला और खुशबुदार फूल है जो कि सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है। इसे फूलों का राजा भी कहा जाता है। इसके आकार, कद और रंग के आधार पर इसकी 100 से भी ज्यादा प्रजातियाँ पाई जाती हैं जिनमें से अधिकतर एशिया की ही हैं। यह लाल गुलाबी और सफेद रंग का पाया जाता है। कहीं कहीं पर यह काले और हरे रंग में भी पाया जाता है। मौसम के अनुसार भी इसको दो प्रजाति में विभाजित किया गया है। सदागुलाब जो कि हर मौसम में मिलता है और चैती गुलाब जो सिर्फ वसंत रितु में खिलता है और इसमें एक विशेष प्रकार की महक होती है।

गुलाब युरोप के बहुत से देशों का राष्ट्रीय फूल भी है। गुलाब का फूल बहुत ही सुंदर और कोमल होता है। इसकी पत्तियाँ दाँतेदार होती है। गुलाब को अलग अलग भाषा में अलग अलग नाम से पुकारा जाता है। शिवपुराण में इसे देव पुष्प कहकर पुकारा गया है। पूजा पाठ आदि धार्मिक कार्यों में गुलाब के फूल का विशेष महत्व है। इसका प्रयोग सजावट करने के लिए भी किया जाता है। गुलाब की मनमोहक सुगंध के कारण इसका इत्र बनाया जाता है। गुलाब जल से आँखों की थकावट दूर होती है। गुलाब की पंखुडियों से गुलाकंद बनाया जाता है।

गुलाब में औषधीय गुण होने के कारण इसे बहुत सी दवाईयाँ बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है। गुलाब के फूलों की खेती कर उनसे धन अर्जित किया जाता है। दक्षिण भारत में गुलाब के फूलों का विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है। इसके इत्र को बनाने के लिए बड़े बड़े उद्योग लगाकर उनसे धन कमाया जाता है। गुलाब का फूल बहुत ही कमाल का होता है। गुलाब का फूल नेहरू जी को बहुत ही प्रिय था। हर साल 12 फरवरी को गुलाब दिवस मनाया जाता है।

Hi! I hope you understood.

Mark me as brainliest.

Attachments:
Similar questions