GULF INDIAN HIGH SCHOOL
ANNUAL EXAMINATION (2020-21)
GRADE -6 Sub - HINDI
करना चाहिए I
1-तिरुवल्लुवर कहाँ के रहने वाले थे ?
2-तिरुवल्लुवर अन्न को क्या मानते थे ?
3-भोजन करते समय वे अपने साथ क्या रखवाते थे ?
4-यह घटना हमें क्या प्रेरणा देती है?
5- किसके मन में कटोरी और सूई के बारे में जानने की इच्छा थी?
6- पानी का पर्यायवाची शब्द क्या हो सकता है?
7 – जिन शब्दों से क्रिया की विशेषता का पता चले उसे क्या कहते हैं ?
(i)क्रियाविशेषण (ii) विशेषण (ii) काल
8- रीतिवाचक ,कालवाचक , स्थानवाचक ,परिमाणवाचक किसके भेद हैं?
(i) क्रिया के (ii) काल के (iii) क्रियाविशेषण के
9- रमा रोज दौड़ती है I इस वाक्य में क्रियाविशेषण शब्द कौन-सा है ?
(i) रमा (ii) रोज (iii) दौड़ती
10- दिए गए वाक्यों को शुद्ध करिए –
मेरे से पढ़ाई नहीं होता I
(i) मुझसे पढ़ाई नहीं होती (ii) मुझे पढ़ाई नहीं होती (iii) मुझको पढ़ाई नहीं होता
11- बच्चा शोर मचाते हैं I
(i) बच्चे शोर मचाते हैं (ii) बच्चा शोर मचाती है (iii) बच्चों शोर मचाते हैं
12- हम कल आया था I
(i) हम कल आई थी (ii) हम कल आए थे (iii) हमें कल आया था
13- कारक के कितने भेद होते हैं ?
(i) आठ (ii) पाँच (iii) तीन
14- ‘ने’ किस कारक का चिह्न है ?
(i)कर्म कारक (ii) कर्ता कारक (iii) अपादान कारक
15- हे , अरे आदि किस कारक के चिह्न हैं ?
(i) संबोधन कारक (ii) अपादान कारक (iii) सम्प्रदान कारक
16- जिन शब्दों से स्त्री या पुरुष जाति का पता चले उसे क्या कहते हैं ?
(i) लिंग (ii) संज्ञा (iii) सर्वनाम
17- लिंग के कितने भेद होते हैं ?
(i) एक (i) दो (iii) तीन
18- बच्चा शब्द का लिंग बदने पर क्या हो सकता है ?
(i) बच्ची (ii) बच्चे (iii) बच्चियां
19-शब्द के जिस रूप से स्त्री या पुरुष जाति का पता चले उसे क्या कहते हैं?
(i) संज्ञा (ii) लिंग (iii) सर्वनाम
20- ‘शेर’ शब्द का लिंग बदलकर बताओ I
(i) शेरनी (ii) शेरी (iii ) शेरिया
21- ‘नाना ’ शब्द का लिंग बदलने पर क्या होगा?
(i) नानी (ii) ननी ( iii) नान
22- संज्ञा के जिस रूप से उसके एक या अनेक होने का पता चले उसे क्या कहते हैं ?
(i) वचन (ii) लिंग (iii) संज्ञा
23- वचन के कितने भेद होते हैं ?
(i) चार (ii) तीन (ii) दो
24- ‘घोड़ा’ का वचन बदलने पर क्या होगा ?
(i) घोड़े (ii) घोड़ी (iii) घोड़ियाँ
25- ‘गाँठ बाँधना’ मुहावरे का अर्थ क्या हो सकता है ?
(i) किसी चीज को बाँधना (ii)अच्छी तरह याद करना (iii) भूलना
26-‘घी के दीये जलना’ मुहावरे का अर्थ क्या होगा?
(i) ख़ुशी मनाना (ii) खुश होना (iii) नाराज होना
27- ? यह कौन-सा चिह्न है ?
(i) पूर्णविराम (ii) अल्प विराम (iii) प्रश्नवाचक चिह्न
28- बे उपसर्ग लगाकर नया शब्द क्या हो सकता है?
(i) बेकार (ii) विकार (iii) बकवास
27- ‘प्र’ उपसर्ग से नया शब्द क्या होगा ?
(i) प्रकाश (ii) प्रेम (iii) परम
28- ‘इक’ प्रत्यय जुड़कर नया शब्द क्या होगा ?
(i) सामाजिक (ii) प्रभावित (iii) दोनों गलत
29- ‘आऊ’ प्रत्यय जुड़कर नया शब्द क्या हो सकता है?
(i) बिकाऊ (ii)बिकआऊ (iii) बिकाउ
30- चारागाह में डार्की को कौन तंग करता था ?
(i) (ii) अनेक पशुओं के बच्चे (iii) बच्चे (iii) उसका मालिक
31- माँ काले घोड़े को क्या बात बताती थी?
(I) हम बड़े घराने के हैं (ii) माँ नहीं बताती थी (iii) हम नाराज हैं
32- लोग डार्की को देखकर क्या कहते थे ?
(i) कितना चुस्त और छबीला घोड़ा है (ii) कितना अच्छा घोड़ा है
(iii) कितना बेकार घोड़ा है
33- मालिक ने काले घोड़े का नाम क्या रखा ?
(i) डार्की (ii) डाकी (iii) डाकि
34- डार्की का नाम ब्लैक ब्यूटी किसने रखा ?
(i)सैमसन ने (ii) मि० राइडर ने (iii) श्रीमती राइडर ने
35- मालकिन कैसी थी -
(i) सरल और दयालु (ii) कठोर (iii) दुष्ट और क्रूर
36- ब्लैक ब्यूटी ने किसे अपनी पीठ से उछाल दिया ?
(i) जॉन को (ii) मि० राइडर को (iii) सैमसन को
37- हसन कैसा इनसान था ?
(i) बहुत ही लालची (ii) बहुत ही अच्छा (iii) एक खिलाड़ी
38- हसन कहाँ नौकरी करता था ?
(i) शहर में (ii) गाँव में (iii) बगदाद के खलीफ़ा के महल में
39- हसन को किस चीज की धुन सवार थी ?
(i) चोरी करने की (ii) सोने की आशार्फियाँ इकठ्ठा करने की
(iii) जरूरत का सामान खरीदने की
40- हरुन अल रशीद का राज था -
(i) बगदाद में (ii) भारत में (iii) पाकिस्तान में
41- फ़ातिमा दुकानदारों से बटोरती थी -
(i) फल (ii) अनाज (iii) सब्जियाँ
42- माता-पिता से किसे प्रेम नहीं मिला ?
(i) मेमने को (ii) बछड़े को (iii) गाय को
43- मेमना किस पर चढ़ता गया ?
(i) पहाड़ पर (ii) पेड़ पर (iii) छत पर
44- बाड़े से कौन भाग गया I
(i) बछड़ा (ii) गाय (iii) मेमना
45- बछड़े और मेमने ने मिलकर क्या खाई ?
(i) जंगल के फल-फूल (i) हरी-हरी घास (i) हरे-पीले पत्ते
46-बछड़े और मेमने ने क्या खेल खेले ?
(i) पकड़म-पकडाई (ii) भागम-भाग (iii) धक्का-मुक्की
47- जब बछड़ा गैया को नहीं मिला त्तो वह –
(i)बहुर रोई (ii) जिज्ञासु हो गई (iii) बहुत बोली
48- गैया को रोते देख मेमना को क्या समझ में आया ?
(i) उसकी माँ उसके लिए परेशान होगी तथा रो रही होगी (ii) उसकी माँ बीमार होगी (iii) कुछ समझ में नहीं आया
49- गैया ने बछड़े को क्या बताया ?
(i)मैं बहुत खुश हूँ (ii) मैं तुम्हारे लिए बहुत रोई (iii) कुछ नहीं बताया
50- बछड़ा और मेमना अकड़कर क्या कर रहे थे ?
(i)एक दूसरे को डराने की कोशिश (ii) एक दूसरे को हँसाने की कोशिश
(iii) कुछ नही
Answers
Answered by
0
Answer:
dont know
Explanation:
Answered by
1
- ।
- ।
- ।
- ।
- ।
- जल
- क्रिया विशेषण
- क्रिया वाचक
Similar questions