English, asked by BornCxnfused, 8 months ago


gummie ♥️

→ definition in easy words ......



❥ अनौपचारिक पत्र


___________________£


❥ औपचारिक पत्र​

Answers

Answered by monuraj2432
0

Answer:

पत्र दो तरह से लिखे जाते हैं। एक होता है औपचारिक पत्र तथा दूसरा अनौपचारिक।

इन दोनों में यह अंतर निम्नलिखित है:

1. औपचारिक पत्र: ये वह पत्र होते हैं जिसे हम किसी प्राचार्य, अधिकारी अथवा संपादक आदि को लिखते हैं। यह पत्र किसी कार्यालय सबंधित कार्य हेतु लिखे जाते हैं।

2. अनौपचारिक पत्र: ये वह पत्र होते हैं को हम अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को लिखते हैं।

इन दोनों पत्रों के उदाहरण नीचे हैं:

अनौपचारिक पत्र:

कृष्णा नगर,

कानपुर

12 जनवरी, 2020

प्रिए छोटू,

मुझे तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ और यह जानकर खुशी हुई कि तुम ठीक हो और तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है। हमलोग भी यहां ठीक हैं।

मैं यह पत्र तुम्हे सदाचार के महत्व को बताने के लिए लिख रहा हूं। हमारे जीवन में सदाचार का बहुत महत्व है। हमें हर व्यक्ति से अच्छे तरीके से बात करना चाहिए तथा उनका सम्मान करना चाहिए। दूसरे के साथ अच्छे से पेश आना चाहिए तथा उनके लिए उच्च विचार रखना चाहिए।

मुझे उम्मीद है कि तुम मेरी बातों को समझोगे तथा इन सभी को अपने जीवन में उतारने को कोशिश करोगे। एक बेहतर इंसान बनने हेतु सदाचार आवश्यक है।

तुम्हारा भाई,

मोनू

औपचारिक पत्र

संपादक महोदय,

जनसत्ता समाचार पत्र,

लखनऊ

12 जनवरी, 2020

विषय: समाचार पत्र में कविता प्रकाशित कराने हेतु

मान्यवर,

मैं बहुत विनम्रता से कहना चाहता हूं कि मैं आपका अख़बार नियमित रूप से पढ़ता हूं। आपका समाचार पत्र विभिन्न प्रदेशों में पढ़ा जाता है।

मैं एक छात्र हूं तथा मुझे कविताएं लिखने का शौक रहा है। मैंने अभी तक बहुत सी कविताएं लिखी है। कई पत्रिकाओं में मेरी कविता प्रकाशित हुई है। आपके समाचार पत्र में भी कविताओं का खंड है। में आपके समाचार पत्र में अपनी कविताएं प्रकाशित कराना चाहता हूं।

अतः इस पत्र के साथ संलग्न कविता 'मानव का दर्शन ' अपने अख़बार ने प्रकाशित करें। मै इसके लिए आपका आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी,

रमेश शाह,

लखनऊ

Answered by sidhu25mehak
4

Answer:

The reason why Uganda is called the pearl of Africa comes from Winston Churchill in his popularized book which he wrote down in the 1908”My African Journey'. Uganda is called the Pearl of Africa when Winston talked of the magnificence, color, life, birds, reptiles, insects, beasts, mammals, and vegetations

Similar questions