Hindi, asked by nsoni8052, 11 months ago

Guru aur shishya Mein badhate Hue fashion par samvad lekhan in Hindi​

Answers

Answered by iteshkhoyal2284497
1

Answer:

yah both hai answer ok mark me in brainl

Answered by Priatouri
1

गुरु और शिष्य में बढ़ते हुए फैशन पर संवाद लेखन।

Explanation:

गुरु: बेटा राम तुम आज ही है कैसे वस्त्र पहन कर आए हो तुम्हारे विद्यालय की यूनिफार्म कहां है?

शिष्य: गुरु जी मेरी यूनिफार्म गिरी थी इसलिए मैंने यह वस्त्र पहने हैं।

गुरु: पर यह तो साधारण नहीं दिख रहे हैं।

शिष्य: जी गुरु जी यह आजकल बहुत प्रचलन में है और मुझे बहुत पसंद है इसलिए मैंने यह वस्त्र पहने हैं।

गुरु: वैसे तो विद्यालय के नियमों के अनुसार तुम्हें यूनिफॉर्म ही पहननी चाहिए थी लेकिन अगर तुम्हारे वस्त्र गीले भी थे तो तुम्हें साधारण घर पहने जाने वाले वस्त्र पहनने चाहिए थे।

शिष्य: पर गुरु जी यह वस्त्र आजकल फैशन में चल रहे हैं।

गुरु: फैशन में?

शिष्य: जी हाँ गुरु जी आजकल फैशन बढ़ रहा है |

गुरु: जो भी हो तुम अपने इस बढ़ते फैशन को अपने घर तक सीमित रखो तुम विद्यालय में ऐसे कपड़े आज के बाद पहनकर नहीं आओगे।

शिष्य: माफी चाहूंगा गुरु जी मैं आज के बाद ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगा ।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions