gutnirpekshta andolan ke 5 uddeshiye btayiye
Answers
Answer:
मैं मिस्र एवं अरब जगत के लोगों के लिए भारत के लोगों के मजबूत घनिष्ठ संबंध एवं भाईचारे की भावना को व्यक्त करते हुए शुरुआत करना चाहता हूँ। गुट निरपेक्ष आंदोलन की अध्यक्षता ग्रहण करने पर मैं महामहिम अध्यक्ष होस्नी मुबारक को बधाई देता हूँ। अध्यक्ष महोदय, हम जानते हैं कि आपके प्रचुर विवेक एवं योग्य मार्गदर्शन में हमारा आंदोलन निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा। आपको भारत का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा।
पिछले वर्षों के दौरान गुट निरपेक्ष आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए मैं क्यूबा के महामहिम राष्ट्रपति राउल कास्त्रो के प्रति अपनी गहरी प्रशंसा भी व्यक्त करना चाहता हूँ।
जैसा कि अरब की धरती पर यह बैठक हो रही है, मेरे मन में फिलीस्तीन के लोगों का ख्याल आ रहा है जिन्होंने काफी तकलीफें एवं कष्ट सहा है। हमारे आंदोलन की ओर से फिलीस्तीन के मुद्दे के व्यापक, उचित, स्थाई एवं शांतिपूर्ण समाधान के लिए निश्चित रूप से और प्रयास किया जाना चाहिए।
गुट निरपेक्ष आंदोलन राष्ट्रपति टीटो, पंडित नेहरू, राष्ट्रपति नासिर जैसे संस्थापकों के आदर्शवादी उत्साह का तथा उन लोगों का भी काफी ऋणी है जिन्होंने इस उद्देश्य को आगे बढ़ाया, जैसे कि राष्ट्रपति फिडेल कास्त्रो और श्रीमती इंदिरा गांधी।