Hindi, asked by mahivadgama019, 2 months ago

guys please tell me right now​

Attachments:

Answers

Answered by anoopdwivedii2006
0

एक गांव था । वह बहुत ही बड़ा और विशाल गांव था । उस गांव के आखिरी में एक कुटी थी । उस कुटी के सामने एक बहुत ही पत्थर था । बहुत सारे लोग आते और उस पत्थर से टकरा कर गिर जाते जिससे उन्हें चोट लग जाती थी पर किसी भी आदमी ने उस पत्थर को वहां से नहीं हटाया और भी लोग पत्थर को भला बुरा कह कर आगे बढ़ते गए । तभी उसी समय एक किसान वहां आया उसे यह सब देख कर बहुत बुरा लगा कि इतने सारे लोग पत्थर से टकरा का जख्मी हो जाते हैं । उसने पत्थर हटाने का निश्चय किया और बहुत ही कठिन परिश्रम और मेहनत और लगन के बाद उसने में पत्थर वहां से हटा दिया । पत्थर के हटने के बाद उसे पत्थर के नीचे एक रुपयों की थैली मिली जिसमें उसे बहुत सारी स्वर्ण मुद्राएं मिली । रुपयों की थैली के साथ एक चिट्ठी भी उस किसान को मिली जिसमें लिखा था की यह तुम्हारी मेहनत लगन और परिश्रम का इनाम है । तब उस किसान को यह सारी बात समझ में आई कि पत्थर का रखना एक प्रतियोगिता का हिस्सा था जिसे उसने अपनी मेहनत और लगन से जीत ली थी ।

If you like this story and if this story is helpful for you please like my comment and please subscribe me .

Similar questions