guys pls someone send smriti summary from sanchayan 9th grade plsssssssssssssss..hindi.........................you recieve 40 points guys pls
Answers
Answer:
स्मृति' यह पाठ लेखक श्रीराम शर्मा के बाल्यकाल की सत्य घटना पर आधारित है। लेखक ने इस घटना का बहुत ही सजिव और रोचक वर्णन किया है। इस कहानी में रोचकता का इतना सुंदर समावेश किया गया है कि पाठक कहानी के अंत तक स्वयं को कहानी से बांधे रखता है। यह घटना लेखक के बाल्यकाल में घटी थी। उनके बड़े भाई ने उन्हें दूसरे गाँव में पत्र डालने के लिए भेजा था। गाँव के बाहर पड़ने वाले कुएँ में कौतुहलवश बच्चे साँप को देखने के लिए रूक गए थे। कुएँ में पत्थर फेंकते समय उनके पत्र कुएँ में गिर गए। यहीं से कहानी में रोमांच का आरंभ होता है। बच्चे किस तरह कुएँ से साँप के रहते हुए पत्र को निकालते हैं और इस सब में उन्हें अनेक तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इस कहानी के माध्यम से बच्चों के बालपन की सहजता, खतरे की स्थिति में संवेदनशीलता की कमी और साहस को बड़े सही ढ़ग से दर्शाया गया है।