Hindi, asked by jitendertypist702, 9 months ago

Guys plz solve this Full passage plz and don't Spam or Will be reported.​

Attachments:

Answers

Answered by Player892
1

Answer:

(क)पंकज का एक अर्थ है कमल। कीचड़ में जन्म लेने वाला कमल हमें यह संदेश देता है कि वह कीचड़ में उत्पन्न होता है फिर भी वह सौंदर्य और आकर्षण का केंद्र हैं तथा प्रेरणा का पूंज हैं।

(ख)पानी में खड़े रहने के बावजूद उसके पत्तियों पर पानी की एक बूंद भी नहीं ठहर पाती इस रूप में कमल हमारे लिए बहुत बड़ा गुरु और उपदेशक हैं।

(ग)सुख और दुःख में समान भाव से उनसे निर्लिप्त रहकर हमें कमल के सामान अपनी सौरभ ही सर्वत्र बिखेरनी है और केवल जनहित के लिए अपना जीवन जीना है यही कमल का शाश्वत संदेश है।

(घ)कमल को प्रकाश का उपासक इसलिए कहा गया है क्योंकि यह सूर्य के आगमन के साथ ही अपनी आँखें खोलता है।

(ङ)सूर्य की किरणें सत्य और ज्ञान का प्रतीक है।

(च)कमल की विशेषता।

Similar questions