Hindi, asked by khushi46796, 11 months ago

guys plzz plzz plzz help me out with this
i need some yugm shabd from tjis following passage plzzzzzzzzz help

उस दिन लड़के ने तैश में आकर लक्ष्मी की पीठ पर चार
से बरसा दिए थे। वह बडी भयभीत और घबराई।
जो भी उसके पास जाता, सिर हिला उसे मारने की कोशिश करती या फिर उछलती-कदती. गले की रस्सा।
नोडकर खूटे से आजाद होने का प्रयास करती।
करामत अली इधर दो-चार दिनों से अस्वस्थ था। लेकिन जब उसने यह सूना कि रहमान ने गाय का पाल
इंडे बरसाए हता उसस रहा नहा गया। वह किसी प्रकार चारपाई से उठकर धीरे-धीरे चलकर बथान में आया।
आगे बढ़कर उसके माथे पर हाथ फेरा, पुचकारा और हौले-से उसकी पीठ पर हाथ फेरा। लक्ष्मी के शरीर में एक
सिहरन-सी दौड़ गई।
"ओह! कंबख्त ने कितनी बेदर्दी से पीटा है।"
उसकी बीबी रमजानी बोली - "लो, चोट की जगह पर यह रोगन लगा दो। बेचारी को आराम
मिलेगा।"
करामत अली गुस्से में बोला - "क्या अच्छा हो अगर इसी लाठी से तुम्हारे रहमान के दोनों हाथ तोड़
दिए जाएँ। कहीं इस तरह पीटा जाता है?"
रमजानी बोली - "लक्ष्मी ने आज भी दूध नहीं दिया।"
"तो उसकी सजा इसे लाठियों से दी गई?"
"रहमान से गलती हो गई, इसे वह भी कबूलता है।"
रमजानी कुछ क्षण खड़ी रही फिर वहाँ से हटती हई बोली - "देखो, अपना ख्याल रखो। पाँव इधर-उधर
गया तो कमर सिंकवाते रहोगे।"
करामत अली ने फिर प्यार से लक्ष्मी की पीठ सहलाई। मह-ही-मुँह में बड़बड़ाया - "माफ कर लक्ष्मी,
रहमान बड़ा मूर्ख है। उम्र के साथ तू भी बुढ़ा गई है। डेयरीफार्म के डॉक्टर ने तो पिछली बार ही कह दिया था
यह तेरा आखिरी बरस है।"
plzzzzz give me some yugm shabd from this passage ​

Answers

Answered by Shayar11
4

Answer:

हिंदी के अनेक शब्द ऐसे हैं, जिनका उच्चारण प्रायः समान होता हैं। किंतु, उनके अर्थ भिन्न होते है। इन्हे 'युग्म शब्द' कहते हैं। ... अतएव, वैसे शब्द, जो उच्चारण की दृष्टि से असमान होते हुए भी समान होने का भ्रम पैदा करते हैं, युग्म शब्द अथवा 'श्रुतिसमभिन्नार्थक' शब्द कहलाते हैं।

ur Answer....तैश,चार

से बरसा दिए,नोडकर,इंडे बरसाए,सिहरन..

Explanation:

&lt;iframe width="300" height="170" src="https://www.youtube.com/embed/Qjh-Y_jTfIw"&gt;</p><p>    &lt;/iframe&gt;,

Similar questions