guys tatpurush samas kitne Prakar Ka Hota Hai
Answers
Answer:
समास
◾परस्पर परस्पर संबंध रखने वाले 2 या 2 से अधिक शब्दों ( पदों ) के मेल को समाज खाते हैं ।
▪️समाज के भेद
▪️संयोग की दृष्टि से समास के 6 भेद होते हैं :-
- अव्ययीभाव समास
- तत्पुरुष समास
- कर्मधारय समास
- द्विगु समास
- बहुव्रीहि समास
- द्वंद्व समास
◾आपके प्रश्न के अनुसार तत्पुरुष समास
◾तत्पुरुष समास
▪️जिस समास में उत्तर पद ( दूसरा शब्द ) प्रधान हो उसे तत्पुरुष समास कहते हैं ।
तत्पुरुष समास में पद की प्रधानता का आधार होता है कि कौन कौन से पद के साथ क्रिया का संबंध है।
तत्पुरुष समास में पद की प्रधानता का आधार होता है कि कौन कौन से पद के साथ क्रिया का संबंध है।जैसे
- राजपुत्र आया था ।
- राजपुत्री आई थी ।
▪️इनदोनों वाक्यों में क्रिया उत्तर दूसरे पद के अनुसार बदलती है यह उत्तरपद प्रधान है । बिगरा बिगरा में दूसरे पल के साथ विभक्ति का प्रयोग नहीं होता है । इसलिए भी उत्तर प्रधान है ; जैसे :- राजा का पुत्र
कारकों की विभक्तिओं के नामों के अनुसार तत्पुरुष समास के 6 भेद होते हैं :-
- कर्म तत्पुरुष
- करण तत्पुरुष
- संप्रदान तत्पुरुष
- अपादान तत्पुरुष
- संबंध तत्पुरुष
- अधिकरण तत्पुरुष
#answerwithquality
#BAL