Hindi, asked by meerasharma5516, 9 months ago

Gyan ka sanchit kosh ko kya kahte hai ?
Gyan ka sanchit kosh ko kya kahate Hain

Answers

Answered by dcharan1150
47

ज्ञान के संचित कोष को क्या कहते हैं?

Explanation:

ज्ञान के संचित कोष को विद्या कहते हैं। यूं तो इंसान को अपने पूरे जीवन भर में कई तरह के ज्ञान मिलते रहते हैं जो की मुख्य रूप से किताब और व्यक्तिगत घटनाओं से मिलती हैं, लेकिन कुछ ज्ञान हमको हमारे परिवेश से भी सीखने को मिलती हैं। इसलिए गच्छित ज्ञान के भंडार कभी पूरा नहीं होता हैं।

ज्ञान एक तरह से समंदर की तरह हैं और विद्या ऐसे ही कई सारे समंदर के सामूहिक रूप को कहा जा सकता हैं। इसलिए पूरे जीवन में जितनी भी ज्ञान संगृहीत क्यों ही न किया जाए, परंतु वह हमेशा कम ही पड़ जाता हैं। ज्ञान को हम विद्या के साथ भी जोड़ कर देख सकते हैं।

Answered by nirupamaj781
22

gyan Ka sanchit kosh विद्या है

Similar questions