H)निम्न में से किसी एक विषय पर संदेश लिखें (5)
(30 से 40 शब्दों में )
दादा दादी को होली पर्व की शुभकामना देते हुए संदेश लिखें
Answers
दादी केसे है आप सब कुशल मंगल तो है| आप की बहुत याद आ रही है। अभी होली आने वाली है तो आप को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आप ने जो अपने हातो से रंग बनाया था पिछले होली पर वो बहुत ही शुध्द था। आप इस साल मुझे रंग बनाने की प्रक्रिया बताए। और होली पर अवशय पदहारे।
Explanation:
Please follow and like me
Explanation:
नमस्ते दादा जी नमस्ते दादी जी आप सब वहां कैसे हैं हम सब यहां बिल्कुल ठीक हैं मैं आपको आज होली पर्व के बारे में कुछ सूचना देने जा रही हूं जिसे सुनकर आप बहुत खुश होंगे आपने जो जो मुझे होली के बारे में बताया था वह मैंने अपनी अध्यापिका को भी बताया और वह बहुत खुश हुई तो उन्होंने जो मुझे बताया होली पर्व के बारे में मैं वह आज आपको बताऊंगी होली पर्व मनाया क्यों जाता है ? होली पर्व इसलिए मनाया जाता है क्योंकि उस दिन प्रहलाद की बहन होलिका का दहन हुआ था / इसके पीछे एक बहुत बड़ी कहानी है मैं वह कहानी आपके घर आपको आकर आपको सुन आऊंगी फिलहाल तो होली में बहुत से अच्छे-अच्छे पकवान बनते हैं जैसे की गुजिया मिठाईयां और भी बहुत सारी स्वादिष्ट मिठाइयां भी बनती हैं और दादा जी और दादी जी मां ने बोला है कि अगली बार हम सब आपके यहां होली खेलने आएंगे और उस समय मैं आपको होलीका के बारे में बहुत सी चीजें बताऊंगी जो जो चीजें मेरी अध्यापिका जी ने बताई थी