H710: ढाँचे पर-से कहानी का लेखन करते हैं । प्रश्न : 5 निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर से कहानी लिखिए। (05) एक औरत का अपने बच्चे और नेवले के साथ रहना स्त्री का बच्चे को पालने में रखकर पानी भरने जाना साँप का घर में आना पालने की ओर आगे बढ़ना साँप को मारना औरत का वापस आना नेवले के मुंह पर खून देखना नेवले को मटके सच्चाई का पता लगाना स्त्री का फूट-फूट कर रोना नेवले द्वारा - - से मारना सीख । -
Answers
Answered by
5
Answer:
jzhdisnz xubdjxgbxy just z zzzzksjsnzjdkz
Answered by
2
दिए गए ढांचे के आधार पर कहानी निम्न प्रकार से लिखी गई है।
- एक गांव में एक औरत अपने बच्चे के साथ रहती थी, उस औरत का नाम शांति था, शांति ने अपने घर में एक नेवला भी पाल रखा था।
- जब भी शांति किसी काम से घर से बाहर जाती, नेवले से कहकर जाती की वह उसके छोटे बच्चे का ख्याल रखे।
- एक दिन शांति पानी भरने घर से बाहर जा रही थी, हमेशा की तरह उसने नेवले को हिदायत दी कि बच्चे का ख्याल रखे।
- शांति की अनुपस्थिति में घर में एक सांप घुस आया, नेवले ने सांप को मारकर बच्चे की रक्षा की।
- जब शांति वापस आती तब उसने नेवले के मुंह पर खून लगा देखा , उसे गलतफहमी हुई तथा नेवले पर मटका दे मारा।
- आगे जाकर उसने बच्चे को सुरक्षित पाया तथा मरा हुआ सांप देखा तो उसे सारी बात समझ में आयी ।
कहानी का शीर्षक
" अब पश्चताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत ।"
सीख - इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें कभी भी जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए तथा किसी भी परिस्थिति में सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए ।
Similar questions
English,
19 days ago
Geography,
19 days ago
Computer Science,
1 month ago
Hindi,
1 month ago
Math,
9 months ago
Chemistry,
9 months ago
Social Sciences,
9 months ago