हा
7. निम्न कथनों से संबद्ध पारिभाषिक शब्द बताइए:
(क) पीत दुर्बल तने वाला परजीवी पादप
(ख) एक पादप जिसमें स्वपोषण एवं विषमपोषण दोनों ही प्रणाली पाई जाती है।
(ग) वे रंध्र, जिनके द्वारा पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान (विनिमय) होता है।
Answers
उत्तर
पोषक तत्व जीवों की शारीरिक संरचना, बृद्धि तथा क्षतिग्रस्त भागों के रखरखाव के लिए समर्थ बनाते हैं तथा विभिन्न जैव प्रक्रमों के लिए आवश्यक उर्जा भी प्रदान करते हैं।
चूँकि सजीव पोषक तत्व भोजन से प्राप्त करते हैं अत: सजीवों को खाद्य की अवश्यकता होती है।
प्रश्न संख्या (2) परजीवी तथा मृतजीवी में अंतर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर:
परजीवी दूसरे सजीवों से पोषण प्राप्त करते हैं जैसे कि अमरबेल दूसरे बृक्षों से पोषण प्राप्त करता है जबकि मृतजीवी मरे हुए तथा सड़नेवाले जैव पदार्थों से पोषक तत्व प्राप्त करते हैं जैसे कि फंजाई।
परजीवी दूसरे पौधों द्वारा बनाए जाने वाले पोषक तत्वों से पोषण प्राप्त करते हैं जबकि मृतजीवी मरे हुए तथा सड़नेवाले जैव पदार्थों पर पाचक रस का स्त्राव करते हैं जिससे वे विघटित हो रहे पदार्थ विलयन के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं जिसे मृतजीवी भोजन के रूप में अवशोषित कर लेते हैं।