ह
8.
उस रचनाकार का नाम बताइए जिसने साधु हो जाने पर अपना नाम 'केदार पाण्डेय' से 'बाबा दामोदर'
रख लिया था।
Answers
Answer: केदार पांडे एक भारतीय राजनेता है और बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके है।
कांग्रेस (I) बिहार, बेतिया, 1980। स्वर्गीय इनके पिता का नाम पंडित रामफल पांडे था। इनका जन्म तौला गाँव, पश्चिम चंपारण जिला में 14 जून, 1920 को हुआ था। इनकी शिक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी में हुई और यहाँ उन्होंने एम एसी तथा एल एल बी की पढ़ाई की। इनका विवाह श्रीमती कमला पांडे के साथ 6 जून, 1948 को हुआ। इनके दो पुत्र तथा दो पुत्रीया थी। ; 2 एस। और 2 डी .; कृषक; राजनीतिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता; मोतिहा और बेतिया के जिला न्यायालय में अभ्यास, 1945-48; पटना उच्च न्यायालय, 1949 में अधिवक्ता के रूप में नामांकित; 1942 में स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया, 11 महीने की कैद; 1977-79 के दौरान तीन बार गिरफ्तारी हुई, जब श्रीमती इंदिरा गांधी को गिरफ्तार किया गया; उप गृह मंत्री, पुलिस, सिंचाई और बिजली आदि, 1957-62 और उद्योग, कृषि आदि मंत्री, बिहार सरकार में 1970-71; बिहार के मुख्यमंत्री, 1972-73; अध्यक्ष, बिहार P.C.C. (I), 1977 से; सदस्य, ए.आई.सी. पिछले 25 वर्षों से; ट्रेड यूनियन आंदोलन, 1946-57 में भाग लिया; बिहार इंटक के उपाध्यक्ष; सदस्य, बिहार राज्य विधानमंडल, 1952-62 और 1967-80; वर्तमान में सदस्य, व्यवसाय सलाहकार समिति।
विशेष रुचियां: विज्ञान और गणित।
विदेश यात्रा: दुनिया की यात्रा का दौर; U.S.A. (1968) U.K. (1974), दक्षिण पूर्व एशियाई देश, जापान, U.S.S.R. और हंगरी।
स्थायी पता: तुला गांव, राम नगर, पश्चिम चंपारण जिला, बिहार।