Hindi, asked by sheetalpathak670, 1 year ago

"है भिज्ञ पाक की नस-नस से,
किंचित न कीर्ति की किसे चाह ?
हर मसले में जिसको शामिल,
करते हैं मोदी - अमित शाह ।"​

Answers

Answered by coolthakursaini36
7

प्रस्तुत पंक्तियां भारत की वर्तमान राजनीति पर आधारित है इसमें लेखक व्यंग्यात्मक ढंग से मोदी और अमित शाह की राजनीति पर व्यंग्य करते हुए कहता है कि-

हिंदुस्तान पाकिस्तान की नस नस से अर्थात उसकी हर हरकत को अच्छे तरीके से जानता है।कुछ यश और कीर्ति की किसे चाह नहीं होती है अर्थात हर कोई यश और कीर्ति पाना चाहता है।

मोदी और अमित शाह राजनीतिक फायदे के लिए अपने हर मुद्दे में पाकिस्तान को शामिल करते हैं चाहे पाकिस्तान के ऊपर की गई सर्जिकल स्ट्राइक हो या कोई और अन्य मुद्दे, उनके हर मुद्दे में पाकिस्तान शामिल रहता है।

Similar questions