हैबर विधि से अमोनिया निर्माण में अमोनिया की लब्धि बढाने के लिए आवश्यक परिस्थितियां बताइए ।
Answers
Answered by
5
हैबर विधि (Eiaber's Process) द्वारा अमोनिया की लब्धि बढ़ाने के लिये आवश्यक परिस्थितयां इस प्रकार हैं।
- यदि N₂ और H₂ की सान्द्रता उच्च करते हैं तो अधिक अमोनिया प्राप्त होगी।
- अधिक अमोनिया के उत्पादन के लिये उच्च दाब अर्थात 200–900 atm होना चाहिये।
- अभिक्रिया के ऊष्मापेक्षी होने के कारण कम ताप (700K) पर अधिक अमोनिया प्राप्त होगी।
- अमोनिया को समय-समय पर निकालते रहने से लब्धि बढ़ती जाती है।
- K₂O और Al₂O₃ युक्त आयरन ऑक्साइड जैसे उत्प्रेरकों का थोड़ी सी मात्रा में उपयोग भी लब्धि बढ़ाने में सहायक हो सकता है।
Similar questions