हिचकी आने जैसी क्रियाओं की सूची बना कर उनके कारण लिखो
Answers
Answered by
99
हिचकी आने जैसी क्रियाओं की सूची:
छाती और पेट के बीच एक मांसपेशी होती है, जिसे डायफ्राम कहते हैं. डायफ्राम इन दोनों हिस्सों को अलग करती है और सांस लेने की प्रक्रिया में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. जब कभी किसी वजह से डायफ्राम सिकुड़ती है, तो फेफड़े तेजी से हवा अंदर खींचते हैं और सांस लेने में द़िक्क़त होने लगती है, जिससे हिचकी शुरू हो जाती है.
उनके कारण लिखो:
जल्दी-जल्दी भोजन निगलना.
– ज़्यादा खाने से या अल्कोहल का सेवन.
– चिंता, तनाव या ग़ुस्से की वजह से भी हिचकी आ सकती है.
– ख़ून की कमी, रक्तस्राव, गैस्ट्रिक समस्या.
– कुछ दवाइयों का साइड इफेक्ट.
– हानिकारक धुआं आदि.
- ज़्यादा मिर्च वाला भोजन खाने से.
Similar questions