Hindi, asked by shahidashaikh7865, 3 months ago


हैंड सैनिटाईजर पर 25 से 50 शब्द बनाइये

Answers

Answered by LamborghiniSpyder
2

कोरोना वायरस के खौफ के चलते हैंड सैनिटाइजर के इस्‍तेमाल में भारी इजाफा हुआ है। लोग बिना उससे जुड़ी सावधानियों को समझे धड़ल्‍ले से सैनिटाइजर यूज कर रहे हैं। हरियाणा के रेवाड़ी से एक मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्‍स ने गलती से हैंड सैनिटाइजर अपने कपड़ों पर गिरा लिया। असावधानी ये बरती कि रसोई गैस के पास खड़ा था। इस वजह से उसके कपड़ों में आग लग गई। उसे दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्‍टरों के मुताबिक, शख्‍स 35 फीसदी जल गया है। हालांकि उसकी हालत स्थिर है। आइए जानते हैं कि क्‍यों हैंड सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल सावधानी से करना जरूरी है।

कौन सा सैनिटाइजर करें यूज?

फिलहाल हर किसी को कोरोना वायरस का खतरा है। ऐसे में हाथ साफ रखना बेहद जरूरी है। डॉक्‍टर्स ने यूं तो 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोने की सलाह दी है। मगर सैनिटाइजर का यूज खूब हो रहा है। इससे हाथ को डिसइंफेक्‍ट करना आसान तो हो जाता है मगर सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, लोगों को अल्‍कोहल-बेस्‍ड हैंड सैनिटाइजर यूज करने चाहिए। इनमें कम से कम 60% अल्‍कोहल होना चाहिए।

Similar questions