“हंगरी में संयुक्त परिवार की सोच नहीं है। पति-पत्नी व बच्चे। बच्चे भी केवल 20 साल की उम्र तक माता-पिता के साथ रह सकते हैं। कुल मिलाकर एक इकाई का छोटा परिवार।" ऊपर के वाक्यों को पढ़ो और बताओ कि-(क) भारत में बच्चे कब तक माता-पिता के साथ रह सकते है और क्यों? (ख) तुम्हें अगर हंगरी या किसी अन्य देश में रहने की आवश्यकता हो तो किन-किन चीज़ों को साथ रखना चाहोगे और क्यों?
Answers
Answer:
(क) भारत में माता-पिता को बच्चे को अपने पास रखने की कोई समय सीमा नहीं है। सीधे शब्दों में कहे तो भारत में ऐसा कोई कानून नहीं हैं जो मां-बाप के साथ बच्चे कब तक रह सकते हैं इसकी समय सीमा तय करें । इसी वजह से भारत में मां-बाप के साथ बच्चे आजीवन रह सकते हैं। क्योंकि यहाँ मानवीय सम्बध बहुत अच्छे हैं।
(ख) अगर मुझे किसी अन्य देश में रहने जाने पड़े तो सबसे पहले तो मैं कुछ नाश्ते के पैकेट अपने साथ रखूंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में जो चीजें मुझे मेरे मन मुताबिक मिल जाती है वह शायद वहां पर मिलने में दिक्कत हो। इसी वजह से सबसे पहले खाने की कुछ चीजें जो कुछ दिन तक चल सके वह अपने साथ रखूंगी। साथ ही वहाँ के मौसम के हिसाब से पहनने के लिए आवश्यक कपड़े एवं रोज की जरूरतों से संबंधित अन्य सामान| इसके साथ ही अपना आई कार्ड जैसे कि आधार कार्ड या फिर पेन कार्ड जो मेरी पहचान को साबित कर सके। इन सब के अलावा पासपोर्ट भी महत्वपूर्ण है जिसे अपने साथ रखना बेहद जरूरी है।