Hindi, asked by subashkishorprasad, 7 months ago

हींगवाला कहानी के आधार पर खान का चरित्र चित्रण (लेखक:सुभद्रा कुमारी चौहान )​

Answers

Answered by shishir303
9

‘हींगवाला’ कहानी के आधार पर खान का चरित्र चित्रण...

‘हींगवाला’ कहानी सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा लिखी गई एक संवेदनशील कहानी है. जो दंगों की पृष्ठभूमि पर है। खान एक विदेशी व्यक्ति है, जो शायद अफगानिस्तान का निवासी है और वह भारत में आकर हींग बेचता है। वह स्वभाव का सीधा सादा और सरल व्यक्ति है, जिसे केवल अपने व्यवसाय से मतलब है। वो सावित्री के यहां आकर नियमित रूप से हींग देता रहता है। सावित्री और उनके बीच अच्छा व्यवहार है, इस कारण सावित्री जरूरत ना होने पर भी खान का मान रखने के लिये हींग ले लेती है। खान सावित्री को बहुत मानता है और वह सावित्री के यहाँ सबसे हींग बेचने को आता है।

शहर में जब दंगे छिड़ जाते हैं, तो भी उसे कोई अंतर नहीं पड़ता और वह अपने काम में मशगूल रहता है। जब सावित्री के बच्चे बाहर घूमने जाते हैं और दंगों होने की वजह से उसके बच्चे दंगों में फंस जाते हैं और देर रात तक घर नही लौटते। ऐसे समय में खान ही सावित्री के बच्चों को सुरक्षित रूप से बाहर ले जाता है। यह देखकर सावित्री खान के प्रति कृतज्ञ हो जाती है। इस तरह खान एक सीधा-साधा, सरल स्वभाव का व्यक्ति है, जो धार्मिक भेदभाव से परे मानवता में विश्वास रखता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by dipakumari8340
1

Answer:

खान सबके घर जाकर हींग बेचा करता है

Similar questions