है,हैं , थे,थें में अंतर ।
Answers
सामान्यत: देखा जाता है कि हिंदी लेखन के समय भ्रम (confusion) रहता है कि वाक्य में कब 'है' का प्रयोग होता है और कब 'हैं' का प्रयोग होता है | इस संदर्भ में यदि निम्न बातों का ध्यान रखा जाये तो इस समस्या का निवारण आसानी से किया जा सकता है -
1 - मोहन कलम से लिखता है |
2 - हम आज घूमने जा रहें हैं |
उपर्युक्त वाक्यों को ध्यान से देखिए , इसमें से पहले वाक्य में 'है' में बिंदु (अनुस्वार) नहीं लगाया गया है जबकि दूसरे वाक्य के 'हैं' में बिंदु लगाया गया है |
इसका कारण यह है कि एकवचन (कर्ता ) के साथ बिंदु (अनुस्वार) रहित 'है' का प्रयोग होता है जबकि बहुवचन (कर्ता) के साथ अनुस्वार सहित 'हैं' का प्रयोग होता है |
पहले वाक्य में मोहन (कर्ता) एकवचन (singular) है इसलिए बिंदु का प्रयोग नहीं किया गया है |
जबकि दूसरे वाक्य में 'हम'(कर्ता ) बहुवचन (plural) है इसलिए 'हैं का प्रयोग किया गया है |
अब हम अन्य कुछ उदाहरण देखते हैं ,
Than is used to introduce a comparison.
है singular ke liye use karte hai
हैं plural ke liye
थे past me use karte hai plural ke liye
थें use nhi karte kahi bhi