Hindi, asked by harsh665686, 8 months ago

हे हरि आप ही मेरा पालन करने वाले हैं । (आ‌‍‌ज्ञावाचक )

Answers

Answered by priya4659
2

Answer: आज्ञावाचक वाक्य की परिभाषा

ऐसे वाक्य जिनमें आदेश, आज्ञा या अनुमति का पता चले या बोध हो, वे वाक्य आज्ञावाचक वाक्य कहलाते हैं। जैसे:  

आज्ञावाचक वाक्य के उदाहरण

सभी अपना-अपना काम करो।  

ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा की आप देख सकते हैं, यहां सभी लोगों को अपना काम करने का आदेश दिया जा रहा है। जैसा की हम जानते हैं की जब भी आदेश दिया जाता है, तो वह आज्ञावाचक होता है। अतः यह उदाहरण आज्ञावाचक वाक्य के अंतर्गत आयेगा।

यह पाठ तुम्हे पढ़ना होगा।  

जैसा की आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं की यहां किसी व्यक्ति को पाठ पढ़ने का आदेश दिया जा रहा है। जैसा की हम जानते हैं की जब भी आदेश दिया जाता है, तो वह आज्ञावाचक होता है। अतः यह उदाहरण आज्ञावाचक वाक्य के अंतर्गत आयेगा।

कृपया बैठ जाइये।  

ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा की आप देख सकते हैं, यहां किसी से बैठने कोई प्रार्थना की जा रही है। जैसा की हम जानते हैं की जब वाक्य में प्रार्थना की जाती है तो वह आज्ञावाचक होता है। अतः यह उदारहण आज्ञावाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

कृपया शान्ति बनाये रखें।  

जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं, यहाँ पर लोगों से शान्ति बनाये रखने की प्रार्थना की जा रही है। जैसा की हम जानते हैं की जब वाक्य में प्रार्थना की जाती है तो वह आज्ञावाचक होता है। अतः यह उदारहण आज्ञावाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

तुम वहाँ जा सकते हो।  

ऊपर दिए गए वाक्य में जैसा की आप देख सकते हैं, यहां किसी व्यक्ति को किसी निश्चित जगह पर जाने की आज्ञा दी जा रही है। जैसा की हम जानते हैं की जब भी वाक्य में किसी को आज्ञा दी जाती है तो फिर वह आज्ञावाचक में आता है। अतः यह उदाहरण आज्ञावाचक के अंतर्गत आएगा।

आज्ञावाचाक वाक्य के कुछ अन्य उदाहरण

वहां जाकर बैठिये।

कृपया अपनी मदद स्वयं करिये।

कृपया शान्ति बनाये रखें।

Answered by Anonymous
0

Sorry agar galat hai to

\tt{हे!\:हरि \:आप\: ही\: मेरा \:पालन \:करे \:गे। }

Similar questions