हाइड्रोबोरॉनन-ऑक्सीकरण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? इसे उदाहरण सहित समझाइए।
Answers
ऑक्सीकरण संख्या (oxidation number) या ऑक्सीकरण अवस्था (oxidation state) किसी रासायनिक यौगिक में बंधे हुए किसी परमाणु के ऑक्सीकरण (oxidation) के दर्जे का सूचक होता है। यह संख्या गिनाती है कि उस यौगिक के रासायनिक बंध में वह परमाणु कितने इलेक्ट्रान उस यौगिक में स्थित अन्य परमाणुओं को खो चुका है। उदाहरण के लिए, पानी (जिसका रासायनिक सूत्र H2O है) में दोनो हाइड्रोजन परमाणु अपना एक-एक इलेक्ट्रान ऑक्सीजन परमाणु को दे चुके होते हैं। इसलिये जल में हर हाइड्रोजन परमाणु की ऑक्सीकरण संख्या +1 होती है जबकि ऑक्सीजन की -2 होती है (क्योंकि वह खोने की बजाय दो इलेक्ट्रान प्राप्त कर लेता है)
हाइड्रोबोरॉनन-ऑक्सीकरण अभिक्रिया से हम जो समझते हैं उसे उदाहरण सहित समझाया गया है-
• किसी अल्कीन से अल्कोहल बनाने के लिए ये अभिक्रिया कराया जटा है। इस अभिक्रिया में दो पर्याय होता है।
• डाईबोरेन पहले पर्याय में अल्कीन से अभिक्रिया करता है।
• क्षारीय H_2O_2 दूसरे पर्याय में पहले पर्याय में उत्पन्न हुए यूत यौग से बिक्रिया करता है और यूत यौग का ऑक्सीकरण होता है।
• यूत यौग का ऑक्सीकरण होने पे अल्कोहल उत्पन्न होता है।
अभिक्रिया चित्र मे दिया गया है।